CM बघेल ने दुर्ग में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया लोकार्पण, शराबबंदी और बेरोजगारी पर दिया बयान
Saturday, Apr 08, 2023-02:10 PM (IST)
दुर्ग (के प्रदीप): सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने शहर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भेंट मुलाकात से पहले दुर्ग शहर को बड़ी सौगात देते हुए एकमात्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण किया। यह स्कूल 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। जहां 940 बच्चे इस समय अध्ययन कर रहे हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बच्चों से स्मार्ट क्लास के माध्यम से हो रही पढ़ाई की भी जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दुर्ग (Durg) के सत्ती चौरा मंदिर पहुंचे जहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया और शहर और छत्तीसगढ़ और देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सीएम दुर्ग के गंजपारा पुरानीगंज मंडी पहुंचे जहां जनता से रूबरू होकर उनसे छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली। इतना ही नहीं आम जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ के बारे में भी जानकारी ली। लोगों से सवाल भी पूछे और कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भेंट मुलाकात के दौरान 40 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया। शहर में हो रही समस्याओं को लेकर कई संगठनों ने भूपेश बघेल को ज्ञापन भी सौंपा जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
सीएम भूपेश बघेल से एक महिला ने शराबबंदी करने का आग्रह किया। उसने कहा कि पति शराब पीकर मारपीट तो करता ही है हिंसा भी फैलाता है और पैसे की बर्बादी भी होती है। शरीर भी नुकसान पहुंचा रहा है। इसे लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि मैं शराब 1 मिनट में बंद कर सकता हूं अभी आदेश करूंगा और शराब की दुकान बंद हो जाएगी लेकिन पहले कसम खाओ कि कोई शराब ना पिए शराब पीना बंद कर दीजिए। मुझे मेरी जनता से ज्यादा कीमती कुछ नहीं। व्यक्ति का स्वास्थ्य ज्यादा कीमती है लेकिन लॉकडाउन के समय में रायपुर में एक व्यक्ति सैनिटाइजर पीकर मर गया जनता शराब पीना बंद कर दे। शराब की दुकान अपने आप बंद हो जाएगी। भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि गुजरात और बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी वहां शराब मिलती है शराबबंदी होने पर लोग जहरीली शराब पीते हैं और मर भी जाते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी घोषणा से लोग अनुचित कदम उठाए और जहरीली शराब पीकर मर जाएं।
वही प्रियंका गांधी के छत्तिसगढ़ आगमन पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नितिन नवीन है कौन, उन्हें जानता कौन हैं, और छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी को कौन नहीं जानता, तो नितिन नवीन पहले अपनी पहचान बना लें।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अन्य राज्यों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे इसे देखते हुए हम भी पूरी तरह अलर्ट है। जिला बल और सशस्त्र बल की भर्ती प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हमारी सारी भर्तियां रुकी हुई है आरक्षण के बिल में राज्यपाल दस्तखत नहीं कर रहे, बीजेपी नहीं चाहती कि हम लोगों को रोजगार दें।