मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में अर्जुनी पहुंचे CM बघेल, लाखों के विकास कार्यो की दी सौगात

2/20/2023 5:13:26 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज के 77 वां राज अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल अर्जुनी पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अर्जुनी में जिला सहकारी बैंक सहित लाखों के विकास कार्यो की सौगात दी। आपको बता दें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मि समाज अर्जुनी राज का आज 77 वां राज अधिवेशन अर्जुनी के कन्हैया लाल वर्मा स्मृति सभा स्थल में आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कुर्मि समाज के 10 राज से लोग पहुंचे।

PunjabKesari

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल शामिल हुए जिन्होंने राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा व अर्जुनी सरपंच अनिल जैन के मांग पर अर्जुनी में जिला सहकारी बैंक, अर्जुनी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिस स्कूल, अर्जुनी में समाज के भूमि मिलने के बाद निर्माण के लिए 50 लाख की राशि, नवापारा में मंगल भवन के लिए 20 लाख, जागड़ा के हाई स्कूल को चोवाराम बघेल के नाम पर करने सहित अर्जुनी में रोड नाली व समसान घाट सौंदर्यीकरण के लिए 18 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष किरण मई नायक, पूर्व सांसद छाया वर्मा, एवं 10 राज के राजप्रधान मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News