CM मोहन के नवविवाहित बेटा-बहू पहुंचे ओंकारेश्वर, मां नर्मदा की पावन परिक्रमा का लिया संकल्प,भक्ति में दिखे लीन
Wednesday, Dec 24, 2025-03:54 PM (IST)
खंडवा( मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नवविवाहित पुत्र अभिमन्यु अपनी धर्मपत्नी इशिता ओंकारेश्वर पहुंचे हैं। इस मौके पर पति और पत्नी धार्मिक आस्था में रंगे नजर आए हैं।
डाक्टर अभिमन्यु और उनकी पत्नी डॉ. इशिता ने माँ नर्मदा की पावन परिक्रमा का लिया संकल्प

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नवविवाहित पुत्र डॉ अभिमन्यु एवं उनकी पत्नी डॉ. इशिता ने माँ नर्मदा की पावन परिक्रमा का संकल्प लिया। परिक्रमा आरंभ करने से पूर्व दोनों ने संत विवेक गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
दोनों ने दर्शन करके विधिवत पूजा-अर्चना की
इसके बाद दोनों ने परिवारजनों के साथ भगवान के दर्शन करके विधिवत पूजा-अर्चना की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव का विवाह संपन्न हुआ था। विवाह उपरांत धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के क्रम में अभिमन्यु यादव एवं डॉ. इशिता यादव ने माँ नर्मदा की परिक्रमा प्रारंभ करने का संकल्प लिया।
बोले- यात्रा में नर्मदा जी को समझने का मौका मिलेगा
इस संकल्प के लिए नवदंपति यहां पहुंचे है । इस अवसर पर पारिवारिक शुभचिंतकों ने नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डाक्टर अभिमन्यु एवं उनकी पत्नी डॉ. इशिता ने बताया कि धर्म में आस्था रखते हुए उन्होंने यात्रा का संकल्प लिया है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से इसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे है। इस यात्रा में नर्मदा जी को समझने का मौका मिलेगा।

