भानुप्रतापपुर गोंडवाना भवन में पहुंचे CM बघेल, 14 करोड़ 47 लाख की दी सौगात
Saturday, Feb 04, 2023-10:03 AM (IST)

भानुप्रतापपुर (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के बुढ़ादेव स्थापना एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में आज सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शिरकत। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 14 करोड़ 47 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया व 146 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसमें 4 करोड़ 76 लाख रुपए के 52 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और 9 करोड़ 55 लाख रूपये के 94 नए विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा 62 हितग्राहियों को 16 लाख रुपए के विभिन्न सामग्री का वितरण भी किया गया। वही अन्य मांगों में कांकेर मेडिकल कॉलेज को इंदिरा गांधी के नाम व भानुप्रतापपुर का मिनी स्टेडियम का नाम स्वर्गीय मनोज मंडावी के नाम करने की घोषणा की साथ ही सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने भाषण में कहा कि एक हजार करोड़ रूपए स्कूल भवन के निर्माण व जीर्वोद्धार के लिए रखा है और जिला कलेक्टर को आदेशित किया है। वह सभी स्कूल भवन की प्रस्ताव बना कर देने की बात कही।