बेटा गलती करे तो बाप को लटका देना चाहिए...नेता प्रतिपक्ष के बेटे की गिरफ्तारी के बाद CM बघेल का रमन सिंह पर निशाना

Monday, Jan 23, 2023-01:45 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप केस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने डॉ रमन के पुराने बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बेटा गलती करे तो बाप को लटका देना चाहिए।

PunjabKesari

सीएम बघले ने रमन सिंह पर बरसते हुए कहा कि अब डॉ रमन अपनी बात से मत पलटे। ऐसा तो नहीं कि रमन सिंह अब छुपाने में लगे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि रमन सिंह के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए दूसरों से अलग कानून है और उनके लिए कानून अलग है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं। बेटे के खिलाफ रायपुर के थाने में एफआईआर के बाद गिरफ्तारी हो गई है। वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News