नवरात्रि से पहले CM कमलनाथ का ऐलान, दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई पर नहीं लगेगा कोई प्रतिबंध

Tuesday, Sep 24, 2019-07:40 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में नवरात्रि से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करके प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से मूर्ति को लेकर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि शक्ति की आराधना के इस पर्व को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। हम सभी मिलकर इसे धूमधाम से प्रदेशभर में मनाएंगे।

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट कर भाजपी पर साधा निशाना
उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पता नहीं क्यों इस बाबत दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।

PunjabKesari

 

मुख्यमंत्री ने मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि गहरे पानी में नाव से जाने को लेकर प्रशासन ने कुछ नियम बनाए हैं। इसके लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा के नियमों का पालन हो लेकिन कहीं भी धार्मिक भावनाएं आहत न हो।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News