सौंसर विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे CM कमलनाथ

12/31/2018 11:06:35 AM

छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं सौंसर विधानसभा सीट का वोटर हूं, छिन्दवाड़ा जिले की सात सीटों में से इस सीट पर कांग्रेस सबसे ज्यादा मतों से जीती है। इसलिए मैं चुनाव लड़ने के लिए इसी सीट को प्राथमिकता दूंगा।' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'इसके लिए मैं सौंसर की जनता से बात करके निर्णय लूंगा।'
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM kamalnath, Attack, Shivraj Singh, BJP 


मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ का छिंदवाड़ा में यह पहला दौरा था। रविवार को उन्होंने यहां पर सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस बीच उन्होंने कहा कि, 'किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों के संरक्षण और विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार सदैव तत्पर रहेगी। उनकी चुनौतियां अब हमारी होंगी। प्रदेश में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। युवाओं के लिये बेहतर रोजगार, महिलाओं की उन्नति और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिये राज्य सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था की बुनियाद है। किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाई जायेगा। जब किसान समृद्ध होगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, तभी गांव और शहर का व्यापार बढ़ सकेगा।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM kamalnath, Attack, Shivraj Singh, BJP 


इस बीच उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, 'जनता घोषणाओं से थक चुकी है। इसलिये अब मैं कोई घोषणा नहीं करूंगा। होने वाले कार्यों की संपूर्ण जानकारी जिम्मेदार अधिकारी देंगे और कार्य के पूरा होने की समय-सीमा भी बतायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News