पुलिस महकमे को साप्ताहिक छुट्टी न मिलने पर CM ने जताई नाराजगी, तुरंत लागू करने के दिए आदेश

7/5/2019 10:40:27 AM

भोपाल: राज्य सरकार के आदेश के बावजूद पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिए जाने पर CM कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। कमलनाथ ने कहा है कि जब यह कह दिया गया है कि अवकाश देना है तो पुलिसकर्मियों को अवकाश मिलना चाहिए, क्योंकि रोकने के बारे में राज्य सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुए। यदि इसके बाद भी अवकाश नहीं मिल रहा है तो यह गलत है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Bhopal, Congress, CM Kamalnath, Police, Weekly holidays

साप्ताहिक अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि इसे तुरंत ही लागू कराएं। आपको बता दें कि सीएम पद के शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी। जिसके बाद भी पुलिस महकमे ने अवकाश चालू नहीं किया। हालांकि भोपाल में ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया गया था लेकिन आचार संहित लागू होने से पहले ही साप्ताहिक अवकाश को बंद कर दिया गया। यहां प्रतिदिन 351 पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाना था। इस योजना के तहत प्रदेश भर के कुल 8 हजार पुलिस कर्मी प्रतिदिन अवकाश में रहते। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका। गुरुवार को भोपाल जोन की समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश की योजना बना ली गई है जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News