महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों के असामयिक निधन पर CM मोहन ने व्यक्त किया शोक, हादसों से बचने का दिया मूल मंत्र
Tuesday, Feb 11, 2025-04:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_35_0514461657.jpg)
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रयागराज से आ रहे आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्रियों की भीषण सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर ट्रैवलर और ट्रक की भिंड़त से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के समुचित उपचार और सभी मृतकों के परिजन से सम्पर्क कर पार्थिव देह पहुंचाने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
डॉ यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज की यात्रा लंबी है, इसलिए वाहन चालकों के पर्याप्त आराम और नींद का ध्यान रखना आवश्यक है। साथ ही तेज रफ्तार से वाहन चलाने से भी बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को दुर्घटना के संबंध में जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।