सिवनी हवाला लूट मामले में बोले CM मोहन- ऐसा एक्शन करेंगे कि मिसाल बनेगी, लूट से बचाने वाले ही लूट करने लगें तो कैसे चलेगा ?
Tuesday, Oct 14, 2025-02:42 PM (IST)
(काबिज खान): मध्य प्रदेश और देश में सुर्खियां बटोरने वाले सिवनी हवाला लूट मामले में सीएम मोहन यादव ने बहुत बड़ी बात बोली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता वाले सनसनीखेज हवाला लूट मामले को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई एक मिसाल बनेगी।
लूट से बचाने वाले ही लूट करने लगें तब अराजकता फैल जाएगी- सीएम
"सिवनी प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने जा रही कार्रवाई मिसाल बनेगी।" "अपराध मुक्त मध्यप्रदेश और नागरिकों की सुरक्षा हमारा संकल्प है।" लिहाजा मुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट है कि राज्य सरकार इस गंभीर मामले को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, जहां कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने के आरोपी पाए गए हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पुलिसकर्मियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

