शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- आज पूरे देश में सनातन की ध्वजा लहरा रही

Monday, Mar 03, 2025-02:02 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीएम मोहन यादव सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। आज कथा का 7 वां और अंतिम दिन होने से रही भक्तों की भारी भीड़ जमा है। कथा पंडाल में लगभग डेढ़ लाख भक्त मौजूद रहे। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने व्यास गादी पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद लिया। कथा व्यास से संबोधित करते हुए सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज पूरे देश में सनातन धर्म की ध्वजा लहलहा रही है। धर्म लोगों को जीवन की राह प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार सिंहस्थ में सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि आने वाले 28 के सिंहस्थ में क्षिप्रा नदी का जल ही मिलेगा।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं, यहां आकर ऐसा लगा जैसा महाकाल की ही नगरी में हूं। कुबेरेश्वर धाम में कथा सुनाते हुए पं प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म की ध्वजा लहराई है, मेरी ओर से बहुत बहुत अभिनंदन और बधाई। प्रदेश में कुपोषण को लेकर कहा कि आजकल लोग ना जाने कैसा खाते हैं। कुपोषण को लेकर महिला बाल विकास विभाग कुछ भी प्रयास कर ले लेकिन कुपोषण से मुक्ति के लिए अपने अपने घरों पर गाय पाले और बच्चों को गाय का दूध पिलाए तो कुपोषण होगा ही नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News