MP पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, CM मोहन यादव ने किया स्वागत

Wednesday, Feb 19, 2025-01:21 PM (IST)

भोपाल। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को भोपाल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में भी अवगत कराया।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन आगमन पर सीएम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन ने राज्यपाल दत्तात्रेय को प्रदेश में जारी विकास गतिविधियों और जनकल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी।

PunjabKesariहरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इन्वेस्टर समिट और 24- 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के संबंध में भी अवगत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News