सीधी कांड के पीड़ित के पैर धोकर CM शिवराज ने लौटाया सम्मान! भावुक होकर मांगी माफी, कहा- तुम मेरे दोस्त हो

Thursday, Jul 06, 2023-01:24 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मानवता का उदाहरण बने। हाल ही में सीधी में आदिवासी के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले कांड के पीड़ित को उन्होंने सीएम हाउस बुलाकर सम्मान किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित को कुर्सी पर बैठाया, पैर धोए और तिलक लगाकर शॉल भेंट की और उनका सम्मान लौटाया।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा मन द्रवित है। साथ ही उन्होंने दशमत से माफी मांगी और उसे अपना मित्र कहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को सुदामा नाम दिया और कि दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी दशमथ रावत के सम्मान का एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए सांझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

PunjabKesari

बता दें कि दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो सीधी जिले का था, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं। सीधी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार किया। वहीं कल बुधवार को आरोपी के मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News