किसान आंदोलन में पहुंचे CM शिवराज, बोले- किसान बुलाए और मामा उनके बीच न आए हो ही नहीं सकता

Tuesday, Nov 22, 2022-06:30 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): भोपाल में  किसान आंदोलन में पहुंचे सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि आज आपके बीच आया हूं क्योंकि किसान आएं और मामा उनके बीच ना आए, ये हो ही नहीं सकता। किसान भाइयों और बहनों की समस्याओं को समझना हमारा कर्तव्य है। ऐसा थोड़ी है कि किसान यहां नारे लगाते रहे, मैं और कहीं निकल जाऊं इसलिए मैंने तय किया कि पहले मैं किसान भाइयों और बहनों के बीच जाऊंगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपके बीच में आया हूं तो आप के प्रति प्रेम और श्रद्धा मन में रख कर आया हूं और इस भाव के साथ आया हूं कि जो भी जायज समस्या किसान भाइयों की होगी। उसको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज राजधानी भोपाल के एमवीएम ग्राउंड में भारतीय किसान संघ ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मांग की कि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जो किसानों की समस्याओं को लेकर विशेष सत्र  बुलाया जाए। साथ ही कहा कि किसानों को लागत के आधार पर उपज का लाभकारी मूल्य दिया जाए, प्रदेश में खाद का संकट है, जिसे सरकार दूर करें, किसानों के नाम पर हो रही राजनीति खत्म हो।

किसानों ने ग्रामसभा से विधानसभा शंखनाद करना शुरू कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ 19 दिसंबर को दिल्ली में किसान गर्जना रैली करेगा। संघ की सरकार से मांग किसानों को मिलने वाली विभिन्न अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में दी जाए। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाए। लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य लागू दिलाया जाए। सभी प्रकार के कृषि जिंसों पर जीएसटी समाप्त की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News