विधानसभा उपचुनाव की आहट से पार्टी में हलचल, CM शिवराज ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

9/6/2020 3:40:23 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है। उपुचनाव की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक हुई। इसमें सीएम शिवराज, बीडी शर्मा, भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा और सिंधिया समर्थक शामिल हुए। बैठक में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से संबंधित नीतियां बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पार्टी नेताओं से उनके क्षेत्रों का फीडबैक लिया गया और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया गया।

PunjabKesari

बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि बीजेपी की रीति और नीति समझ रहा हूं, जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन करूंगा। वहीं बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी बीजेपी कार्यालय पहुंची हुई हैं।

PunjabKesari

इस दौरान प्रदुमन सिंह लोधी ने कहा कि बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधायकों और सांसदों से चर्चा की जाएगी। बीजेपी में उपचुनाव में नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है और पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

PunjabKesari

दरअसल चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव के लिए नंवबर की 29 तारीख की डेडलाइन दी है। कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। जिसे लेकर भाजपा ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी है। इसे लेकर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं बड़ी बैठक की है। इससे पहले शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी सभी मंत्रियों की बैठक हुई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News