MP में 18 सितबंर को लागू होगा पेसा एक्ट, स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं
Monday, Aug 15, 2022-04:19 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। 15 अगस्त का मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। तेज बारिश के बीच परेड कमांडर आईपीएस अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में परेड शुरू हुई। परेड ने 3 राउंड हर्ष फायर कर दी सलामी दी।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के एक नहीं, अनेकों क्रांतिकारियों ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। हम आजादी के नायकों को कभी नहीं भूल सकते। इस दौरान सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं...
- भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे।
- आजादी के नायकों की मूर्ति स्मारक में स्थापित होगी।
- अगले एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
- मध्यप्रदेश में 18 सितंबर तक पेसा अधिनियम लागू करेंगे।
- धार ज़िले के कारम डैम में काम करने वाले पोकलेन ड्राइवर्स को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।