सीएम शिवराज ने वनवासी को मंच पर पहनाई चप्पल, कहा- सेवा का मौका मिला मेरे लिए गौरव की बात
Sunday, Oct 01, 2023-08:21 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा): बुधनी के भेरुदा ब्लॉक अंर्तगत लाडकुई में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके योजना के अंर्तगत आने वाले वनवासियों को मुख्यमंत्री ने मंच पर चप्पल पहनाई और साड़ी, पानी की बोतल और छाते प्रदान किए व 2022 के 5 करोड़ का चैक वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वनवासी भाइयों के लिए मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण रही है, और उनकी योजनाओं का लाभ जिस प्रकार हमारे वनवासी भाई समृद्धि की मुख्य धारा से जुड़े हैं।
इस अवसर पर मीडिया की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं अपने वनवासी भाइयों को चरण पादुकाएं पहनाने और बोनस वितरण करने आया हूं। मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं वनवासी भाइयों की सेवा के लिए आज मुझे यह छोटा सा अवसर मिला है, कार्यक्रम में वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद रमाकांत भार्गव रहे मौजूद।