2018 में काठ की हांडी चढ़ गई थी, अब बार-बार थोड़ी चढ़ेगी: शिवराज, 2023 के लिए कमलनाथ के वादों पर CM का पलटवार

Friday, Jan 20, 2023-04:00 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बयान पर पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि वह तो कुछ भी कहते रहते हैं, मैं अपनी ऊर्जा इस पर नहीं लगाता कि वह क्या कहते हैं? उन्हें कहना है मुझे करना है। मध्य प्रदेश विकास के जिस मुकाम पर पहुंचा है, अद्भुत है। हमारी विकास यात्रा जारी है। वचन पत्र में जो वादे किए थे पूरे नहीं किए, रोज ट्वीट करके वही वादे दोहराते रहते हैं। काठ की हांडी एक बार चढ़ गई थी 2018 में, अब बार-बार थोड़ी चढ़ेगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि 10 दिन में कर्जा माफ करने वाले कर्जा माफ नहीं कर पाए, ट्वीट कर देते हैं। रोजगार की बात करने वाले एक को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाए। ट्विटर पर कुछ भी कह देना उससे प्रदेश का भी भला नहीं होगा और कांग्रेस का भी भला नहीं है।

PunjabKesari

शिवराज 18 साल का हिसाब दे, मैं 15 माह का हिसाब देने को तैयार हूं- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने टीककगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर हैनिट्रेप मामले में सिंधिया, शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, वो अगर कोई तोप हैं तो फिर ग्वालियर महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना क्यों हारे। वहीं कमलनाथ ने हनीट्रैप की सीटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

हनीट्रैप की सीडी को लेकर उन्होंने कहा, कि मैंने पुलिस के लोगों के पास नेताओं की सीडी देखी, मैनें सिर्फ 1 या 2 मिनट का वीडियो देखा, भाजपा सरकार सीडी की जानकारी पुलिस से ले, क्योंकि मैं प्रदेश को बदनाम करना नहीं चाहता। भाजपा पुलिस से वीडियो ले सकती है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे, मैं अपने 15 माह का हिसाब देने के लिया तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे पीछे है। मूलभूल सुविधाओं का अभाव है। बुंदेलखंड में विकास की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News