हाईकोर्ट के फैसले के बाद CM शिवराज की सभाएं रद्द, बोले- इसके लिए हम सुप्रीमकोर्ट जाएंगे

Thursday, Oct 22, 2020-02:21 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम शिवराज की चुनावी सभाएं रद्द कर दी गई हैं। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के फैसले के बाद यह फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट ने यह फैसला कोरोना की गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर लिया है। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। आज मेरी अशोक नगर के शाडोरा और भांडेर के बराच सभाएं थीं, मैं दोनों जगह के भाइयों-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, BJP, Congress, Shivraj Singh Chauhan, Election meeting, Gwalior High Court

हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिवराज ने कहा है कि ‘हमने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की हैं क्योंकि HC की ग्वालियर बेंच ने सभाएं न करने का फैसला दिया है, सभाएं न करने का, वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं। हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन इन फैसले के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है। मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती है। दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती। बिहार में सभाएं हों रही हैं। रैलियां हो रही हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती। इस फैसले के संबंध में हम न्याय की प्राप्ति के लिए सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं। हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा। लेकिन आज दोनों स्थानों के भाई-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं, जल्दी आऊंगा और सभा को संबोधित करूंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News