CM शिवराज बोले- MP को Corona की तुलना में दिग्विजय और कमलनाथ ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है

4/27/2023 6:19:33 PM

भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamalnath) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नाथ और दिग्गी ने मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस से अधिक नुकसान पहुंचाया है। CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने यह टिप्पणी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि वह भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) हैं।

बृहस्पतिवार को  मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- उन्होंने (दिग्विजय सिंह) ने बिल्कुल ठीक तुलना की है। कोविड ने वायरस के रुप में जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कहीं अधिक नुकसान प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है।
सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुझे तो आश्चर्य है कि तुलना के लिए उन्हें और कोई वायरस नहीं मिला, कोरोना वायरस ही मिला।’’
सीएम ने आगे कहा, ‘‘ वो कोरोना वायरस जिसके कारण हाहाकार मच गया था, लोगों की जिंदगी गई थी, अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी। वो तो पीएम मोदी थे जिनके नेतृत्व में एक नहीं, दो वैक्सीन बनी और बाद में कोविड का मुकाबला कर लिया गया। वरना कमलनाथ ने तो कोविड के भरोसे ही मध्यप्रदेश की जनता को छोड़ दिया था कि जो करना है कोविड ही करे। लेकिन आज पूरी तरह से कोविड कंट्रोल में है।’’
सीएम ने आगे कहा ‘‘ लेकिन कोविड से ज्यादा नुकसान प्रदेश और जनता को पहुंचाया है तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है। पूरे मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। न सड़कें, न बिजली, न पानी । विकास दर नकारात्मक थी। चारों तरफ बेरोजगारी फैली थी, भ्रष्टाचार का आलम था।’’ सीएम ने कहा, ‘‘ सवा साल के राज में कमलनाथ ने भी मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का ही काम किया।’’
सीएम ने कहा, ‘‘ वह तो भाजपा की सरकार ने आकर फिर से विकास के नए इतिहास रचने की कोशिश की है। नहीं तो, इनने तो कोरोना से ज्यादा नुकसान पहुंचाया ही है।’’
बता दें कि बुधवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वह भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हैं। उन्होंने राज्य के जल संसाधन मंत्री और भाजपा नेता तुलसीराम सिलावट के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की।

सिलावट ने हाल ही में सिंह को "कांग्रेस के कोरोना वायरस" के रूप में वर्णित किया और कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि 76 वर्षीय कांग्रेस नेता का अगला जन्म चीन में होना चाहिए। चीन, जहां 2019 में सबसे पहले कोरोना वायरस का पता चला था। राज्य के कैबिनेट मंत्री सिलावट पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा, 'हां, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News