कमलनाथ खिसियानी बिल्ली...जनता इस बार कांग्रेस को होल्ड पर रखेगी, 12वां सवाल लेकर बरसे CM शिवराज
2/8/2023 1:29:39 PM

भोपाल (विवान तिवारी) : CM शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार हमलावर दिखाई दे रहे हैं। सीएम ने एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना खिसियानी बिल्ली से की है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बात कर रहे हैं। मेरे सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है, झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पूरा नहीं किया। आज फिर उनके वचन पत्र का एक वादा, अब उनके साथ ही जनता को याद दिला रहा हूं। कांग्रेस और कमलनाथ ने कहा था कि, 200 से लेकर 500 हेक्टर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई, विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, ग्रेडिंग भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था। अब जनता पूछ रही है, वादा पूरा क्यों नहीं किया? झूठे वादे करना और भूल जाना और जनता को भ्रमित करना यह कांग्रेस का काम रहा है। राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेसी होल्ड पर रखी गई है। पहले करते हैं और होल्ड कर देते हैं, अब जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात