कड़ाके की ठंड से हड़कंप, इन जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
Wednesday, Jan 07, 2026-09:15 PM (IST)
MP News: मध्यप्रदेश में ठंड ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शीतलहर और घने कोहरे के चलते आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, वहीं तापमान लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सतना, रीवा और झाबुआ जिलों में कलेक्टर द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सतना में कक्षा 1 से 5 तक छुट्टी
सतना जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है।
आदेश में कहा गया है कि तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर यह आदेश लागू रहेगा।
शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शासकीय कार्य संपादित करेंगे।
रीवा में नर्सरी से 8वीं तक स्कूल बंद
रीवा जिले में भी ठंड को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। कलेक्टर के आदेश अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
इस फैसले से छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी।
झाबुआ में पहले ही घोषित हो चुकी है 4 दिन की छुट्टी
झाबुआ जिले में शीतलहर के चलते कलेक्टर नेहा मीना ने पहले ही 4 दिन की छुट्टी घोषित कर दी थी। आदेश के मुताबिक जिले के सभी स्कूलों में प्ले ग्रुप / प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 3वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। हालांकि अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित होती रहेंगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें।
ठंड के हालात को देखते हुए आगे भी छुट्टियों को लेकर प्रशासन नए आदेश जारी कर सकता है।

