बढ़ते Dog Bites को लेकर चिंता में इंदौर, गोवा की तर्ज पर रेबीज फ्री सिटी बनाने का सुझाव
Monday, Mar 18, 2024-05:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में लगातार बढ़ते डॉग बाइट्स के मामले के कारण इंदौर में अब जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी हैं। जिसको लेकर अब इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ के साथ बैठक की। वही इस बैठक में डॉग्स की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेटरनरी डॉक्टर को भी अब डॉग्स की नसबंदी करने पर अलग से इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही डॉग्स के लिए फूड जोन बनाने की कवायत भी की जा रही है। पीपल फॉर एनिमल की तरफ से प्रियांशी जैन ने सजेशन दिया है कि डॉग्स के लिए उचित भोजन की व्यवस्था अगर हो जाएगी, तो वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके साथ ही गोवा के तर्ज पर इंदौर को भी रेबीज फ्री बनाने का काम प्रशासन को करना चाहिए।