घाट पर नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर ने किया जायजा, साइन बोर्ड लगाने की बात कही

3/7/2022 9:31:12 PM

नर्मदापुरम (गजेन्द्र राजपूत): नर्मदा नदी में 4 बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी ने पोस्ट ऑफिस और हर्बल पार्क घाट का निरीक्षण किया। रविवार को बुधनी के वर्धमान कंपनी के कर्मचारीयों के 6 बच्चे नर्मदापुरम में नर्मदा के पोस्ट आफिस घाट पर नहाने करने पहुंचे थे । जिनमें से दो बच्चों को किनारे पर ही बचा लिया गया था लेकिन 4 युवक नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए और पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के साथ साथ होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया।  

घाट का लिया जायजा 

वहीं दूसरे दिन जिला मुख्यालय के आफिसों से निकलकर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी गुरकरण सिंह के साथ सभी अधिकारी पोस्ट ऑफिस घाट पर पहुंचे और जायजा लेते हुए कहा कि सावधानी, सुरक्षा और प्रतिबंध के बोर्ड लगाए जाएंगे। एक ऐसा बोर्ड घटना स्थल पर लगाया जाए। जिसमें सभी उन लोगों के नाम लिखाये जाएं, जिनकी मौत उस घाट पर हुई है  ताकि लोगों को ये संदेश मिले कि इस घाट पर नहाना कितना खतरनाक है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News