पंजाब केसरी की खबर का असर, मुर्गा पार्टी करने वाले सभी टीचर्स को कलेक्टर ने किया निलबिंत

Tuesday, Aug 01, 2023-07:53 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इगले): बुरहानपुर जिले के गांव सोनुद में प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला में शिक्षकों द्वारा मुर्गा पार्टी की जा रही थी जिसकी खबर पंजाब केसरी ने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने जांच कर सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलबिंत टीचरों में नवलसिंह राठौर प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शाला सोनुद, अरूण पंधारे प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला सोनुद, सिंकाराम पवार, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शाला सोनूद शामिल है।
पढ़िए पूरा मामला
बच्चों की एडमिशन के पैसों से स्कूल में टीचर्स की मुर्गा पार्टी, छात्रा बोली- शरीब पीकर मास्टर जी पैंट में पेशाब कर देते हैं

PunjabKesari

बता दें कि बुररहानपुर जिले के ग्राम सोनुद शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में ही शिक्षकों ने दारू और मुर्गा पार्टी कर शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर दिया। यह मुर्गे भी छात्र के एडमिशन के एवज में छात्र के पालक से रिश्वत के तौर पर लिए थे जिन्हें स्कूल में ही पकाकर खाने लग गए। तीन शिक्षकोंने स्कूल के समय से पूर्व ही छुट्टी कर दी और बाद में स्कूल के कक्ष में ही दारू और मुर्गा पार्टी करते हुए नजर आए शिक्षक जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News