MP में इस तारीख से खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज, जानिए गाइडलाइन

9/11/2021 5:17:22 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी और कहा कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां 15 सितंबर से विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगी। वहीं शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को कोविड-19 की वैक्सीन का पहले डोज का प्रमाण-पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा।
2. शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा।
3. विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रावास और मेस भी प्रारंभ होंगे।
4. छात्रावास चरणबद्ध रूप से प्रारंभ किये जायेंगे। प्रथम चरण में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिये छात्रावास खोले जायेंगे।
5. छात्रावास परिसर में सामाजिक दूरी , सेनेटाइजेशन एवं सभी विद्यार्थियों की थर्मल जांच सुनिश्चित की जायेगी। 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 1400 कॉलेज और 56 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें करीब 13.5 लाख विद्यार्थी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के आधार पर अलग अलग समूह बनाकर प्रायोगिक एवं शैक्षणिक कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News