ग्वालियर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने ई रिक्शा पर की जा रही कलर कोडिंग, दो शिफ्ट में होगा संचालन

Sunday, Sep 08, 2024-03:42 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दो शिफ्ट में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। इस उद्देश्य से अभियान बतौर ई-रिक्शा की शिफ्ट के लिहाज से कलर कोडिंग की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सियाज़ केएम का कहना है कि ई रिक्शा और टमटम को व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है अभी तक 6 हजार ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, इसके साथ ही कलर कोडिंग की प्रक्रिया भी जारी है जिस में हम 2 हजार ई रिक्शा की कलर कोडिंग कर चुके हैं।

 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के चलते काम थोड़ा धीमा हुआ था लेकिन अब दोबारा से कलर कोडिंग की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। आप को बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चल रहे सभी ई-रिक्शा का पंजीयन कराया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में दो शिफ्टों में ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया है।

PunjabKesari इसी कड़ी में ई-रिक्शों की कलर कोडिंग की जा रही है। ई-रिक्शा के संचालन के पीले और नीले रंग की पट्टिका ई-रिक्शा पर बनाई जा रही है। शहर में तीन स्थानों गोला का मंदिर, फूलबाग एवं आमखो पर यह काम किया जा रहा है। अभी तक लगभग 2000 ई-रिक्शा की कलर कोडिंग की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News