MPEB के कर्मचारियों की सराहनीय पहल, PPE किट पहनकर क्वारंटाइन एरिया की विद्युत सप्लाई की दुरुस्त

7/28/2020 8:04:19 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर MPEB के कर्मचारियों की सराहनीय पहल सामने आई है। जहां इन्होंने PPE किट पहनकर क्वारंनटाइन एरिया की विद्युत सप्लाई दुरुस्त की है। जानकारी के मुताबिक शहर के असाटी मोहल्ले में कल से लाईट न होने की वजह से वहां के रहवासी परेशान थे और जहां से सफ्लाई दुरुस्त होनी थी, वह ट्रांसफार्मर क्वारंटाइन एरिया के अंदर आ रहा था जहां किसी भी अन्य व्यक्ति का आना और जान प्रतिबंधित था। जिससे वहां आसानी से यह सब कर पाना मुनासिब नहीं था।

PunjabKesari, madhya pradesh, chhattarpur, corona, covid 19, ppe kit, mpeb workers

लेकिन इस बीच MPEB कर्मचारियों ने प्रशासनिक स्तर पर अनुमति लेकर PPE किट पहनकर विधुत सफ्लाई दुरुस्त की। जहां अब MPEB के कर्मचारियों की इस सराहनीय पहल से जनता में खुशी का माहौल है। इस काम में MPEB के राजकुमार लोधी, सहायक अभियंता मेंटिनेट, रवि सिंह, कनिष्ठ अभियंता, जगदीश विश्वकर्मा, चरण कढा, लक्ष्मण रैकवार, रामधीन राजपूत सहित कई लाइनमैनों की सरहनीय भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News