कांग्रेस द्वारा की गई फर्जी वोटिंग शिकायत पर जांच में जुटी आयोग टीम, बचाव में उतरी BJP

Saturday, May 04, 2019-01:19 PM (IST)

जबलपुर: सेना के जवानों से फर्जी मतदान कराने की शिकायत पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के 37 मतदान केन्द्रों  पर निर्वाचन आयोग ने जांच शुरू करवा दी है। कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा की शिकायत पर शुक्रवार को आयोग के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संदीप यादव और राजेश श्रीवास्तव जांच करने पहुंचे। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम दुबे, अभिषेक चौकसे (चिंटू),आलोक चंसोरिया,विपुल माहेश्वरी,लखन ठाकुर मौजूद थे।

PunjabKesari


अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव ने बताया कि फर्जी मतदान की शिकायत की जांच पूरी कर ली गई है। सभी पक्षों को सुना गया। बयान लिए गए हैं। शनिवार को जांच रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी जाएगी।

PunjabKesari

बीजेपी अध्यक्ष व बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जवानों को उनके लोकतांत्रिक हथियार यानी उनके वोट के प्रयोग से रोक रही है। यही नहीं, बल्कि कांग्रेस सेना के जवानों को फर्जी मतदान से जोड़कर उसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News