BJP MLA ने मोबाइल पर लगाई अधिकारी की क्लास, बोले- साफ पानी पिलाना, इंदौर जैसा गंदा पानी नहीं, नहीं तो पेनेल्टी लगेगी
Saturday, Jan 03, 2026-08:21 PM (IST)
भिंड (देवेश चतुर्वेदी): इंदौर के दूषित पानी से हुई मौतों का मामला पूरे देश में छाया हुआ है। इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक तलवारें भी खिंच चुकी है। इसी बीच भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का एक वीडियो सामने आया है जहां वो टाटा कंपनी के अधिकारियों को फोन पर साफ पानी मुहैया करवाने के लिए समझा रहे हैं।
लोगो को साफ स्वच्छ पानी पिलाना, इंदौर जैसा गंदा पानी नहीं पिलाना- नरेंद्र सिंह कुशवाह
बीजेपी विधायक टाटा कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर बोल हैं कि लोगो को साफ स्वच्छ पानी पिला देना,इंदौर जैसा गंदा पानी नहीं पिलाना नहीं तो पैनेल्टी लगेगी।
7 दिन के अंदर लोगों के घरों में पीने का शुद्ध पानी आना चाहिए-कुशवाह
दरअसल बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की फोन पर ही क्लास ले ली। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने तल्ख अंदाज में टाटा कंपनी के अधिकारियों को कहा कि 7 दिन के अंदर लोगों के घरों में पीने का शुद्ध पानी आना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पेनल्टी लग जाएगी।
शुद्ध पानी पिलाने का ठेका टाटा कंपनी के पास
आपको बता दें कि पूरे शहर में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध पानी पिलाने का ठेका टाटा कंपनी के पास है। लेकिन पिछले 5 वर्षों से योजना को पलीता लगाने का काम कर कंपनी कर रही है। काम को गंभीरता से नहीं किया जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि जो कंपनी पिछले 5 साल से लोगों को पानी नहीं पिला पाई वह 7 दिन में कैसे पानी पिलाएगी।

