कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बार शस्त्र पूजा में शामिल हुए कमिश्नर हरिनारायाण, अपराध को जड़ से खत्म करने की खाई कसम
Wednesday, Oct 05, 2022-12:25 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): दशहरे पर शस्त्र पूजने करने की परंपरा सदियों पुरानी है। इस दिन हर घर में शस्त्रों की पूजा होती है। ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाली इंदौर पुलिस द्वारा कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बार शस्त्र पूजा की गई। इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिस कमिशनर हरिनारायण मिश्र एडिशनल सीपी सहित अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया। जिसमे इंदौर के समस्त आला अधिकारी शामिल हुए। दशहरे पर्व को लेकर पुलिस कमिशनर हरिनारायण मिश्र ने बताया कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर पुलिस द्वरा शपथ ली गई है कि इंदौर पुलिस स्कल्प लेती है की पुलिस की अपराधियों पर प्रहार जारी रहेगा लगातार पुलिस अपराधियों के लिए चुनोती बनी रहेंगी पुलिस आमजनता से इस तरह व्यवहार करेगी की पुलिस को आम व्यक्ति अपना मित्र समझे।
दशहरे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से शस्त्रों का पूजन किया गया जिसमें इंदौर पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिशनर सहित पुलिस के अधिकारियों द्वारा डीआरपी लाइन पर शस्त्र पूजा की गई। इंदौर पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी के अनुसार विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह पूरा काम करने वाले देश विरोधी ताकतों और झगड़ा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। दशहरे पर हर बार शस्त्रपूजन के बाद अधिकारियों द्वारा हर्ष फायर किया जाता है, पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी द्वारा दशहरे पर्व पर हर्ष फायर किया गया।