मढ़ई मेले में नेतागिरी से रंग में भंग! टेंट लगाने को लेकर भिड़ गए कांग्रेस-भाजपाई, तहसीलदार ने सुलझाया मामला

Wednesday, Oct 22, 2025-06:13 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिले की तहसील सिलवानी में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र प्रतापगढ़ सहित आसपास के गांव में दीपावली की भाई दूज के त्योहार पर मढ़ई मेले का विशेष महत्व होता है। इस त्योहार पर मोरपंख से बनी ढालों को ढोल नगाड़ों के बीच नचाया जाता है। भारतीय संस्कृति के प्रतीक इस मढ़ई मेले के त्योहार पर आदिवासी समुदाय सहित अन्य समाजों के लोग नेता जनप्रतिनिधि सभी लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हैं।

PunjabKesari

बुधवार को दोपहर इस मेले को लेकर तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान सिलवानी कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर के समर्थकों में बहसबाजी हो गई। सूचना मिलते ही सिलवानी तहसीलदार सुधीर शुक्ला मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेता जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

PunjabKesari

इस मौके पर आए सिलवानी के कांग्रेस विधायक एवं पार्टी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, विधायक समर्थकों समेत पार्टी कार्यकर्ता, आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा कांग्रेस धर्मराज मंडल के महामंत्री शानू खान राजा धर्मवीर सिंह गजेंद्र पटेल राजीव कुमार छोटू पटेल आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक पटेल सदस्य छोटू पटेल घनश्याम राठौर सोनू राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि राजेश राय आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News