इंदौर विधानसभा 4 से कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने नामांकन किया दाखिल, जीत का किया दावा....

Friday, Oct 27, 2023-07:11 PM (IST)

इंदौर। (बहरानी): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और  लगातार प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को इंदौर की विधानसभा-4 से कांग्रेस के प्रत्याशी राजा मांधवानी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 


कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने अपनी जीत को लेकर दावा किया  है।कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने भाजपा सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही राजा मांधवानी ने कहा की बह चुनाव जीतकर क्षेत्र का ऐसा विकास करेंगे की लोग याद रखेंगे।


वहीं राजा मांधवानी ने पाकिस्तानी से आए सिंधी समाज के लोगों को भारतीय नागरिकता दिलाने के मामले में भी अपना बयान दिया है,अब देखना होगा की चुनावी मैदान में उन्हें जनता का कितना समर्थन मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News