farmer suicide case: किसान की आत्महत्या ने पकड़ा तूल, कांग्रेसी बोले जल्द मिले पीड़ित पक्ष को मुआवजा, लाशों पर राजनीति करती है कांग्रेस!
Sunday, Jun 18, 2023-05:53 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले के शाहपुर में 17 जून को किसान की आत्महत्या मामले (farmer suicide case) में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी (ajay raghuwanshi) के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल (ramkishan patel) ने किसानों के मुआवजे के लिए 25 लाख रुपए की मांग की. यदि 3 दिन में नहीं मिला तो कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ठेकेदार द्वारा 2 दिन पूर्व भी मोहना नदी से अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिनके डंपर को किसानों ने पकड़ कर थाने में खड़ा कराया है, उसी ठेकेदार ने यहां किसानों को डराना धमकाना और दादागिरी के बल पर खड़ी फसल में जेसीबी चलवाई, यह गुंडागर्दी की निशानी है. डब्ल्यूआरडी के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए. जिन्होंने किसान को खुलेआम कहा था कि यहां से हट जाओ जब किसान ने कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगा तो कहा कल मरते हो तो आज मरों, ऐसे अधिकारियों पर मामला दर्ज होना चाहिए.
ठेकेदार और अधिकारियों को भाजपा की शय!
वही इसमें कौन से भाजपाई बचाने का कार्य कर रहे हैं, उनका नाम भी ओपन होना चाहिए. वहीं 3 दिनों में मृतक किसान के परिवार को मुआवजा 25 लाख रुपए नहीं मिला तो 3 दिनों बाद कलेक्टर का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होनें यह भी आरोप लगाया कि इसमें ठेकेदारों और अधिकारियों को भाजपा की शय प्राप्त है. इसी कारण कल जब हंगामा चल रहा था किसानों का तो वहां कोई भी भाजपाई नहीं पहुंचा, इससे यह दर्शाता है कि इन अधिकारियों और ठेकेदार के पीछे भाजपा का हाथ है. वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और भाजपा पर आरोप है कि उन्हें किसान की मौत का दुःख नहीं बल्कि टिफिन पार्टी में मस्त है.
भाजपा सांसद ने कार्रवाई का दिया भरोसा
जबकि बुरहानपुर पहुंचे बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (gyaneshwar patil) ने कहा कि कांग्रेस केवल लाशों पर राजनीति करती है. भाजपा और हमने मिलकर सबसे पहले प्रशासन से बातचीत की और उसमें अपराध दर्ज करवाया है. कांग्रेस केवल लाश पर नाटक नौटंकी करती है. लाश को जमीन पर रखवा कर केवल रोटियां सेकने का काम किया है. यदि ठेकेदार किसी का रिश्तेदार होगा या भाजपा का भी होगा तो उस पर दोषी होने पर जरूर कार्रवाई होगी. रही बात अधिकारियों की तो उन्होंने अपना काम किया है. वह किसी पार्टी या किसी नेता के लिए काम नहीं करते रही बात हमारी टिफिन पार्टी की तो हम जब छोटे थे, तब भी शनिवार इतवार को छुट्टी के दिन टिफ़िन पार्टी किया करते थे, जिससे प्रेम बढ़ता है अनाज की एक दूसरे की लिहाज करते हैं. इस प्रकार टिफिन पार्टी से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.