MP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, बड़े शहरों में की राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की तैनाती, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम
Wednesday, Sep 27, 2023-08:13 PM (IST)

भोपाल: MP में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। आपको बता दें की कांग्रेस ने आठ प्रवक्ताओं को प्रदेश के बड़े शहरों में तैनात किया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने आदेश जारी किया है।
दरअसल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बड़े शहरों में ये 8 प्रवक्ता कैंपेन करेंगे। राजधानी भोपाल में रागिनी नायक औऱ अमरीश रंजन पांडे, इंदौर में चरण सिंह सापरा और हर्ष चौधरी, जबलपुर में आलोक शर्मा और चंद्रेश वर्मा और ग्वालियर में सुरेंद्र सिंह औऱ अणुमा आचार्य ये जिम्मेदारी संभालेंगे।