कैलाश विजयवर्गीय जी के बयान सही होते तो वह एक दिन मुख्यमंत्री होते: जीतू पटवारी

Sunday, Jun 11, 2023-04:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हर बार चर्चा में रहते आए है. उन्होंने एक ताजा बयान दिया था कि कांग्रेस को सिर्फ रोजा इफ्तार पार्टी करना आता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमने इंदौर में संस्कार डाले, हमने कथाएं शुरू कराई. अब हमारी नकल अब कांग्रेस कर रही है. इसी बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. जीतू पटवारी ने कहा कि वह बहुत सम्मानीय नेता है, उनके अंदर सारी अच्छाईया है, उनके अंदर केवल उनके बयान ही उनके विरोध में जाते है. अगर उनके बयान सही होते तो वह भाजपा के इस प्रदेश के मुख्यमंत्री होते. अगर उनकी भाषा पर उनका संयम होता तो वह इंदौर का गौरव बनते प्रदेश के नम्बर 1 नेता बनते.

प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते उनकी जबान ने ही उनको रोका है. कांग्रेस पार्टी का विचार नहीं है यह देश का विचार है. यह देश का सर्वधर्म समभाव है. इसमें गुरु नानक देव जी की सेवा भगवान राम कृष्ण कि प्यार मोहब्बत और प्रेम के सिद्धांतों को भी आमजन ने आत्मसात किया है.

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News