लक्ष्मण सिंह ने दी अपनी ही पार्टी को नसीहत- 'तांत्रिक बाबाओं' से बचकर रहे कांग्रेस

7/30/2020 12:52:24 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट में लिखा- 'हम कांग्रेस के साथी, भाजपा, संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं। परंतु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें 'दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?'
 


खास बात यह कि इस ट्वीट में उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को भी टैग किया है। हालांकि, सिंह ने ट्वीट में किसी बाबा का नाम नहीं लिखा लेकिन उनके निशाने पर इन दिनों कांग्रेस खेमे में चल रहे कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा हैं। वहीं इसे लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मूल विचारधारा ही लुप्त हो गई है। वो लुप्त हो गई और ये सुप्त हो गई। इसी अवस्था में कांग्रेस आगे बढ़ने वाली है और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं बचा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हो इससे पहले 22 जुलाई को भी उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि ‘मिर्ची बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 'मिर्ची' यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ को टैग करके कहा- कृपया सतर्क रहें।’ 

वहीं कुछ दिन पूर्व मांधाता से विधायक नारायण पटेल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने को लेकर भी लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ‘नारायण पटेल जैसे ‘मृदुभाषी, कर्मठ’ साथी विधायक का पार्टी छोड़कर जाने पर बहुत दुख हुआ। यह तो किसी गुट के नहीं थे, फिर क्यों गए? कांग्रेस और कमलनाथ चिंतन करें।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News