विजयवर्गीय पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पीछे गुंडे छोड़ रखे हैं

Saturday, Oct 07, 2023-05:56 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा-1 से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर दिन प्रतिदिन जंग तेज होती जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को ही कांग्रेस का संभावित प्रत्याशी है। ऐसे में यह सीट युद्द का मैदान बनती नजर आ रही है और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। इंदौर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विजयवर्गीय ने मेरे पीछे अपने गुंडे छोड़ रखे हैं। मेरी जान को खतरा है।

डरूंगा नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब दूंगा- संजय शुक्ला

संजय शुक्ला ने आरोप लगाए हैं कि कैलाश विजयवर्गीय ने उनके और उनके कार्यकर्ताओं के पीछे गुंडे छोड़ रखे हैं जो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। संजय शुक्ला ने कहा कि धर्म का काम करने से कैलाश विजयवर्गीय मुझे रोक रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी बीजेपी के गुलाम बन चुके हैं। कैलाश जनता को खरीदने के लिए 51 हजार बांट रहे हैं। हमारे नेताओं के फोन भी ट्रैप करवाए जा रहे हैं। लेकिन मैं डरूंगा नहीं मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News