‘भाजपा के राज में प्रदेश अपराध और नशाखोरी का गढ़ बन गया’ कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Thursday, Jan 15, 2026-08:38 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य अपराध और नशाखोरी का गढ़ बन गया है। बैज ने गुरुवार को कहा कि राजधानी रायपुर में रोजाना औसतन एक से दो हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश का कोई शहर ऐसा नहीं बचा जहां हत्या, दुष्कर्म और चाकूबाजी की घटनाएं न हो रही हों।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के दो साल के शासन में ड्रग्स, अफीम, गांजा, हीरोइन और अवैध शराब बिना रोक-टोक बिक रही है। हर चौक-चौराहे पर नशीली वस्तुएं बेचने वाले गैंग सक्रिय हैं, जिससे अपराध बढ़ रहे हैं और नशेड़यिों का जमावड़ा हो गया है। उन्होंने इसे सरकार की असफलता बताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बैज ने पूछा कि देश की सीमा सुरक्षित नहीं है तभी पाकिस्तान से ड्रग्स छत्तीसगढ़ पहुंच रही थी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं और पुलिस विभाग अवैध वसूली में लिप्त है। बैज के अनुसार, पुलिस को विरोधियों के खिलाफ षड्यंत्र में लगाया गया है, जबकि आम नागरिक असुरक्षित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News