गजराज लोधी परिवार की रहस्यमय गुमशुदगी पर बवाल, कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम मोहन को लिखा पत्र
Tuesday, Aug 05, 2025-08:36 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र स्थित मूडरा गांव में गजराज लोधी और उनके परिवार की रहस्यमय गुमशुदगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को मानवाधिकार हनन की गंभीर श्रेणी में बताते हुए गृह मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है और तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि गजराज लोधी और उनके भाई रघुराज लोधी के साथ बर्बरता की गई उन्हें पीटा गया, उन्हें मानव मल खिलाया गया, उनकी मोटरसाइकिल छीनी गई और लगातार धमकाया गया। इस अमानवीय घटना के वीडियो भी सार्वजनिक हो चुके हैं।
एफआईआर के बाद पूरा परिवार गायब!
पत्र के अनुसार, पीड़ित परिवार ने लगातार 15 दिनों तक न्याय की गुहार लगाई, एफआईआर भी दर्ज करवाई गई, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हैरानी की बात यह है कि एफआईआर के बाद से ही पूरा परिवार लापता हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद जब मूडरा गांव पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पूरा पीड़ित परिवार गांव से गायब है। इससे यह मामला केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, माफिया प्रभाव और प्रशासनिक निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
कांग्रेस की चार प्रमुख मांगें:
1. इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय एवं स्वतंत्र जांच कराई जाए।
2. जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।
3. गायब पीड़ित परिवार की जल्द से जल्द खोज कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
4. इस प्रकरण की निगरानी हेतु विशेष समिति गठित कर रोज़ाना रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि एक बड़े माफिया-प्रशासन गठजोड़ की ओर इशारा करता है। उन्होंने मामले में शीघ्र, पारदर्शी और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।