controversial poster Scindia: सिंधिया पैलेस के सामने कांग्रेस ने लगाया सिंधिया का विवादित पोस्टर, बताया ''गद्दार''

Friday, May 06, 2022-06:15 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित तमाम दर्जनों भर बड़े नेता शामिल होंगे। लेकिन इस बैठक से ठीक एक दिन पहले ही कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की शुरुआत कर दी है। बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सिंधिया महल जयविलास पैलेस के बाहर एक विवादित बैनर लगाया है। इस बैनर पर लिखा है "गद्दारी से पुराना नाता है छुरा घोपना आता हैं"

PunjabKesari

सिंधिया परिवार का 'गद्दारी' से है पुराना नाता

बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह के फोटो हैं। इस बैनर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी फोटो है और सिंधिया के चेहरे को ब्लर किया गया है। इसके साथ ही इस बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह, तीर कमान लिए हुए हैं, जो अपने तीर को सिंधिया की तरफ छोड़ रहे हैं। इस बैनर के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से 'गद्दारी' की है और इस 'गद्दारी' का सिंधिया परिवार से पुराना नाता है। यह बैनर ठीक जयविलास पैलेस के बाहर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने लगाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News