कांग्रेस का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार, कहा- बेटा बल्लामार- बाप आगबाज
Friday, Jan 03, 2020-06:38 PM (IST)

इंदौर: बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..! साथ ही पार्टी ने कहा कि इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाए बीजेपी के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।
बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..!
— MP Congress (@INCMP) January 3, 2020
सुनिये ! इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाये भाजपा के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी देते हुये..!
—पश्चिम बंगाल का अनुभव सर चढ़कर बोल रहा है..?
कैलाश जी,
किसी मुग़ालते में मत रहना,
अब शिवराज का सर्कस नही, कमलनाथ की सरकार है। pic.twitter.com/b41aS3nK71
कांग्रेस ने साथ ही कहा है कि लगता है कि उनका पश्चिम बंगाल का अनुभव सिर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही पार्टी ने उन्हें आगाह करते हुए कहा है कि कैलाश जी किसी मुगालते में मत रहना, अब शिवराज का सर्कस नहीं, कमलनाथ की सरकार है।