कांग्रेस का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार, कहा- बेटा बल्लामार- बाप आगबाज

Friday, Jan 03, 2020-06:38 PM (IST)

इंदौर: बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..! साथ ही पार्टी ने कहा कि इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाए बीजेपी के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।

कांग्रेस ने साथ ही कहा है कि लगता है कि उनका पश्चिम बंगाल का अनुभव सिर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही पार्टी ने उन्हें आगाह करते हुए कहा है कि कैलाश जी किसी मुगालते में मत रहना, अब शिवराज का सर्कस नहीं, कमलनाथ की सरकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News