पेगासस जासूसी के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, मोबाइल की अर्थी निकाल किया दाह संस्कार
Wednesday, Feb 02, 2022-04:00 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पेगासस जासूसी के विरोध में राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोबाइल को मृत्युशैया पर मोबाइल रख कर प्रदर्शन किया। मोबाइल की अर्थी निकाली और मोबाइल का दाह संस्कार किया। केंद्र सरकार पर चुनिंदा लोगों की जासूसी करने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के दावे के मुताबिक़, भारत ने पेगासस को एक रक्षा सौदे के तहत साल 2017 में इसराइल से ख़रीदा था। हथियारों के दो अरब डॉलर के पैकेज में इसे लिया गया था। पिछले साल पेगासस जासूसी सॉफ़्टवेयर के ज़रिए कई देशों में नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के कॉल रिकॉर्ड करने की बात सामने आई थी। इसमें भारत का नाम भी शामिल था।