ग्वालियर - शिवपुरी हाईवे पर एएसपी की कार में कंटेनर ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत परिवार घायल
Saturday, Aug 10, 2024-06:18 PM (IST)
ग्वालियर।(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान की कार में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, घटना ग्वालियर शिवपुरी हाईवे की है। इस हादसे में पुलिस आरक्षक अजय की मौत हो गई है, घटना में एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे घायल हैं। एडिशनल एसपी की पत्नी और बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, एडिशनल एसपी अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले अपने घर गए थे और वापस ग्वालियर आ रहे थे।
ग्वालियर - शिवपुरी हाईवे पर अचानक उनकी कार का टायर पंचर हो गया ड्राइवर ने कार को खड़ा किया और पंचर बनाने लगा। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आया और कार में टक्कर मार दी, इस दौरान आरक्षक अजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एडिशनल एसपी की पत्नी और बच्चे घायल हो गए थे जिनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है आरक्षक अजय ग्वालियर में पदस्थ थे।