खुशखबरी: MP में संविदाकर्मी, अतिथि शिक्षक और रोजगार सहायक होंगे नियमित

2/10/2019 12:27:02 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की नई सरकार संविदा कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों एवं रोजगार सहायकों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए सरकार ने मंत्रिमंडल समिति बना दी है। इसमें तीन मंत्रियों वित्त मंत्री तरुण भनोट, जनजातीय कार्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जीएडी के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य होंगे। यह कमेटी तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इस सम्बन्ध में आदेश जारी किेए जा चुके हैं।


PunjabKesari

संविदा कर्मचारियों का ये कहना है..
कांग्रेस ने वचन पत्र में भी संविदा कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने के बजाय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले कमेटी नियमित करने की रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा। सरकार बनते ही कर्मचारियों को अपनी मांगे पूरी होने की उम्मीद है। कर्मचारियों और सरकार के बीच बैठक भी हो चुकी है। जिसमे कर्मचारियों ने मंत्रियों के सामने अपनी मांगों के प्रस्ताव रखे थे।


PunjabKesari

सरकार ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। लेकिन जिस तरह की कमेटी बनाई गई है, इससे संशय बन गया है। क्योंकि तीन माह में रिपोर्ट सरकार तक पहुंचेगी और तब तक आचार संहिता लग जाएगी। जिससे कहीं नियमितीकरण की मांग फिर अधर में न लटक जाए। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि समिति इस मामले में तेजी दिखाए ओर सभी जरूरी पहलुओं पर विचार कर लंबित मांगों की पूर्ती करे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News