MP के मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान, बोले- क्या अंडे पर दंगा करवाओगे

Saturday, Nov 02, 2019-01:30 PM (IST)

सीहोर: मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ियों में खाने में अंड़ा दिए जाने पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही स्कूलों में मिड-डे मील में अंडा परोसे जाने का विरोध किया, तो कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने पलटवार करते हुए विवादस्‍पद बयान दे डाला है। इस दौरान उन्‍होंने शिवराज और बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि क्या अंडे पर दंगा करवाओगे?

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सीहोर पहुंचे आरिफ अकील ने कहा कि क्या अंडे पर पाबंदी लगवाओगे? इस दौरान उन्होंने शिवराज और बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए ऐसी बातें कर रहें हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News