8 साल के बच्चे का धर्मांतरण.. मां ने प्रेमी संग मिलकर की बड़ी साजिश, पति बोला- दोनों मिलकर दे रहे जिहादी मानसिकता की शिक्षा, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Jul 16, 2023-03:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में धर्म परिवर्तन कराने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने 8 साल के मासूम बच्चे का जबरन खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्वाई करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, conversion, conversion, Islam, Muslim

इंदौर में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आया रहे हैं। लेकिन धर्म परिवर्तन का एक अलग ही मामला इन्दौर में सामने आया है। जहां बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, की खजराना निवासी इलियास कुरेशी उनकी पत्नी और 9 साल के मासूम बच्चे को अपने साथ जबजास्ती ले गया, और बच्चे खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है। साथ ही उसकी पत्नी ओर बेटे का फ़र्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर दोनो का धर्म परिवर्तन करा दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इलियास कुरेशी निवासी खजराना को गिरफ्तार कर धारा 420 व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, conversion, conversion, Islam, Muslim

आपको बता दें कि आरोपी पीड़ित की पत्नी को पहले जब उसकी शादी नही थी। जब रतलाम से अपने साथ भगा कर ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोपी को 10 साल की सजा भी हुई थी। जेल से छूटने के बाद फिर पत्नी और उसके बेटे को भागकर ले गया, और धर्म परिवर्तन जैसी घटना को अंजाम दिया।
 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, conversion, conversion, Islam, Muslim

पिता ने लगाए संगीन आरोप...
वहीं 8 साल के मासूम बेटे के धर्मांतरण मामले पर पिता ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। पिता ने कहा कि ‘सोची समझी साजिश के तहत पत्नी और बेटे का कराया गया धर्मांतरण। धर्मांतरण के लिए आरोपी इलियाश कुरैशी और उसके रिश्तेदार शाजापुर, रतलाम के आसपास गैंग चला रहे हैं। धर्मांतरण गैंग का एक ही मकसद है, हिंदू लोगों का ब्रेनवाश कर मुस्लिम बनाना और बाद में उन्हें आतंकवादी बना देना...बेटा 8 साल का हो गया, अब जाकर उसका स्कूल में इलियाश कुरैशी ने कराया। एडमिशन इलियास ने मुझसे कहा था तेरे बेटे को पढ़ाऊंगा नही, बल्कि आतंकवादी बनाऊंगा... पत्नी और बेटे दोनों को आतंकवादी बनाना ही इनका असली मकसद है...धर्मांतरण कानून से मुझे आस मिली और और आज मैं इन जिहादी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ पाया’

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, conversion, conversion, Islam, Muslim

बेबस पिता ने किया CM शिवराज का धन्यवाद...
बेबस पिता ने धर्मांतरण कानून के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि बेटे के मेडिकल रिपोर्ट से प्रमाणित हुआ है उसका खतना कराया गया है। इलियाश कुरैशी और उसकी गैंग धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चला रही है, जिसके लिए उन्हें बड़ी फंडिंग हो रही है। आरोपी पर रासुका की कार्रवाई होना चाहिए। इस गैंग ने पिछले 3 साल में कई हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाया है। पत्नी 2013 में आरोपी को जानती थी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने निजी वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पत्नी का धर्मांतरण कराया। ब्लैकमेल कर पत्नी को जबरन मुस्लिम बनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News