Indore News : समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर की शीला मेरावी 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Friday, Oct 18, 2024-07:03 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर की शीला मेरावी को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल फरियादी दिलीप बुधानी  MP पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं MIP किड्स स्कूल अंजली नगर इंदौर के संचालक हैं। इनके दोनों ही स्कूल शासन से मान्यता प्राप्त होकर संचालित हैं और मान्यता के साथ इनके द्वारा छात्र /छात्राओं को 5वीं एवमं 8वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराया गया था। इसी दौरान आर टी आई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर शीला मेरावी के कार्यालय से सूचना के अधिकार अंतर्गत उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्र/छात्राओं की पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में जानकारी मांग कर संचालक आवेदक दिलीप बुधानी को ब्लैकमेल किया जा रहा था कि वह उनके दोनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करा देगा।

PunjabKesari

जांच को समाप्त करने एवं आगे भी संजय मिश्रा कोई शिकायत नहीं करेगा ऐसा लिखवाकर देने की एवज़ में आरोपी जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी द्वारा 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसमें 4 लाख रूपए में सौदा तय हुआ था जिसकी पहली किस्त एक लाख रूपए आज देना तय हुआ था।

PunjabKesari

फरियादी दिलीप बुधानी ने पूरे मामले की लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच के बाद आज जब एक लाख रूपए की क़िस्त फरियादी ने जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी को दी तभी लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि लेते उन्हें ट्रैप किया। लोकायुक्त ने आरोपी शिला मरावी पर भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News