इंदौर नगर निगम के सीएसआई को पार्षद ने धमकाया, जेसीबी - डंपर की मांग को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज
Sunday, Dec 15, 2024-04:46 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम के सीएसआई और पार्षद का विवाद सामने आया है। जिस में पार्षद द्वारा सीएसआई को अपशब्द बोले गए, जिससे नाराज सभी सीएसआई ने मिल कर पुलिस से शिकायत की पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र का है। जहां ज़ोन 9 पर पदस्थ सीएसआई हर्षित लोधी ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई की 13 तरीख को वार्ड 26 के भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने लोधी को फोन करके जेसीबी डम्पर की मांग की थी।
उस दौरान दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पार्षद ने सीएसआई को अपशब्द कहे जिसके बाद जैसे ही यह बात पूरे नगर निगम में फैली वैसे ही सभी ज़ोन के दरोगा और सीएसआई जमा हो गए। पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने रविवार को बताया की सीएसआई की शिकायत पर पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।