मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार, गुरुवार को 245 नए मामले आए सामने

7/3/2020 1:26:15 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 245 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14106 हो गई है।

PunjabKesari, madhya P radesh, Corona Updates, Corona Virus, Indore, Bhopal

भोपाल में 54 नए मामले
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार रात तक 54 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 2884 हो गई। जिनमें से 104 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं 2319 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल शहर में 461 कोरोना एक्टिव केस हैं।

इंदौर में 19 नए मामले
बात करें  इंदौर की तो वहां गुरुवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इंदौर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4753 है, जिसमें से 3576 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 236 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। फिलहाल शहर में 941 कोवड-19 के पॉजिटिव केस हैं।

ग्वालियर में भी नहीं थम रहा कोरोना
अगर ग्वालियर की बात करें तो वहां कोरोना संक्रमितों की 418 है, लेकिन वहीं 290 लोग इसमें से स्वस्थ भी हो चुके हैं। और 3 मरीजों की मौत भी हो गई है।

PunjabKesari madhya P radesh, Corona Updates, Corona Virus, Indore, Bhopal

‘किल कोरोना अभियान’
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने ‘डॉक्टर्स डे’ के दिन किल कोरोना अभियान की शुरुआत की और सार्थक लाइट एप की लांचिंग भी की। इस एप के जरीए लोग अपनी फीडबैक दे सकते हैं। 15 दिन के इस अभियान में 11 हजार 458 टीम लगाई गई हैं। जो डोर-टू-डोर जाकर सर्वे करेंगी। हर टीम को नॉन कॉनटैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरुरी प्रोटेक्टिव गियर भी दिए गए हैं।  

 

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट

कोरोना कुल केस- 14106

कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज- 10,815

कोरोना एक्टिव केस- 2,702

कोरोना से मौत- 589


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News